सलेहा कल्दा क्षेत्र में आसमान से बरसती बूंदें शैलाब में तब्दील

सलेहा कल्दा क्षेत्र में आसमान से बरसती बूंदें शैलाब में तब्दील

*लगातार तेज बारिश ने किया हाल बेहाल*

पन्ना एम एम शर्मा
पन्ना /सलेहा जिले में लगातार तेज बारिश ने लोगों को वेहाल किया लोगों के घरो में पानी भर शुक्रवार से सलेहा एवं कल्दा श्रेत्र में रूक रुक कर बारिश होती रही पर शनिवार की शाम से भारी तेज बारिश हुई रविवार की सुबह तक बारिश होती रही जिससे नदी नाले उफान मार गय कई जगह लोगों का जीवन हाल बेहाल हो गया तेज बारिश से बने नदी नालों में तेज बहाव से लोगो का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्दा क्षेत्र के मुहली धारमपुरा के निकटतम जलहरी गांव के नाले में बाढ़ आ गई और जलहरी गांव मे रिहायशी मकानों में पानी भर गया थाना प्रभारी सलेहा सरिता तिवारी एवं उपनिरीक्षक जेपी अहिरवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर श्रेत्र का अवलोकन किया इसी तरह तेज बहाव से निरंकार पथरहा मार्ग बंद हो गया रपटों के उपर से पानी तेज से बहाव से बहने लगा जहां मौके पर गुनौर तहसीलदार राजेश मेहरा एवं थाना प्रभारी सलेहा मौके पर पहुंचकर सर्वेक्षण किया हलाकी सलेहा कल्दा क्षेत्र में बचाव एवं राहत की प्रशासन द्वारा विवास्था की गई थी श्रेत्र आई बाढ़ में किसी जनहानि की घटनाएं सामने खबर लिखने तक सामने नहीं आई

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment