टायर फटने से पेड़ से टकराई कार तेन्दूखेड़ा सीबीएमओ बाल बाल बचे

टायर फटने से पेड़ से टकराई कार तेन्दूखेड़ा सीबीएमओ बाल बाल बचे

दमोह. शनिवार रविवार की देर रात तेजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेजगढ़ ग्राम में तेन्दूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र सीबीएमओ डॉ आर आर बागरी देर रात हादसे के शिकार हो गए, जहां उनकी कार का टायर फटने से कार सड़क किनारे लगे आम के पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में भोलेनाथ की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई है कार सामने से छतिग्रास्त हो गई है, घटना के संबंध में सीबीएमओ डॉ श्री बागरी ने बताया कि वो देर रात दमोह से वापस लौट रहे थे लेकिन अचानक कार का आगे का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, हादसे में कार के एयर बैग खुलने से सभी लोग बाल बाल बचे.

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment