दमोह. हटा के रनेह थाना के ग्राम बंधा में बाढ़ के हालात है

शानदार प्रदर्शन/बड़ी खबर

अन्वी न्यूज़
दमोह. हटा के रनेह थाना के ग्राम बंधा में बाढ़ के हालात है इस दौरान काजल रजक नाम की महिला को सांप के काटने का इवेंट प्राप्त होने पर तत्काल एसडीआरएफ टीम को तलब कर राजस्व अमला को तलब किया। थाना प्रभारी चंदन सिंह निरंजन ने सभी को साथ में लेकर व ग्रामीणों के सहयोग से मरीज का सफलता पूर्वक रेस्कू किया गया, मरीज को 108 वाहन से अस्पताल रवाना किया गया.
*जिला दमोह संवाददाता भारती अहिरवार की रिपोर्ट*

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment