बारिश होने से मचा हडकंप

बारिश होने से मचा हडकंप

तहसील पटेरा जिला दमोह अन्तर्गत काई गाँव मे तेज तर्रार बरिश से लोग हुये बे हाल जहा एक तरफ आत्यधिक गर्मी होने के कारण पानी की कमी से थे लोग परेसान बही दूसरी तरफ बरसात मे आत्यधिक वारिस से हे परेसान लगातार 2/3 दिन से बारिश होने से कई जगह पानी का भराओ देखने को मिला बही दूसरी और नदी नाले भी अपने उफान पर हे किसी के घर मे पानी भरा तो किसी के खेत मे कई लोग तो नदी मे आत्यधिक पानी को देख के हे परेसान आपको बतादे की जिन के घर नदी किनारे बने हे बो लोग बड़ी दहशत मे हे की कब बाड़ आ जाए कब घर मे पानी भर जाए कुछ कहा नही जा सकता *येसे ही जिला दमोह अन्तर्गत ग्राम मुड़िया मे मोहित पिता राजू ठाकुर के घर मे लगातार तथा अधिक बरिश होने से पास मे खुदी तलैया मे पानी भर गया और पानी भरने से बह पट गई और पानी मोहित के घर तक पहुच गया जिससे परिबार के सभी सदस्यो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा*

*बही दूसरी और जिला दमोह अन्तर्गत ग्राम बिलाई की की जाए तो बिलाई मे भी कुछ येसी ही घटना देखने को मिली जहा पानी पुलिश स्टेशन तथा हॉस्पिटल मे भर गया और पुलिश स्टेसन के ग्राउंड मे खड़े बाहन काफी हद तक डूब गये *अगर बात ग्राम बनगाँव की की जाए तो कुछ लोग नदी तथा तालाबो से हे परेसान आपको बता दे की बनगाँव से होकर कोपरा नदी निकली हे और इस बक्क्त नदी अपने बिराट रूप मे हे जेसके तेज बहाओ से नदी किनारे बसे लोग काफी डरे हुये हे एबं दहशत मे हे अगर बरिश येसे ही होति रही तो नदी किनारे बसे लोगो को काफी दिक्कत का करना पड़ सकता हे बही बनगाँव से जुड़ा ग्राम बमुरिया के हालत भी कुछ येसे ही बने हे
*अवनी न्यूज़ चेनल से संबाद दाता पं आकाश खम्परिया*

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment