अपडेट
दमोह.सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहर के पुराना थाना स्थित पुराना तालाब में कल से लापता एक व्यक्ति की लाश मिलने की खबर पर मौके पर कोतवाली से प्रधान आरक्षक पंकज, हंड्रेड डायल से शैलेंद्र और पायलट प्रमोद ने पहुंचकर पुराना तालाब से व्यक्ति के शव को बरामद किया और पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई की जा रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कल्लू उर्फ नासिर खान उम्र करीब 50 वर्ष निवासी सुल्तानी मोहल्ला का बताया जा रहा है। पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट