ग्राम देवखा तहसील दिगौडा टीकमगढ़ में विधायक निधि की राशि से निर्माणाधीन समुदाय भवन की छत की ढलाई का कार्य सम्पन्न हुए 16 दिन बीत चुके है! किंतु लिंटर डलने के वाद सेआजतक ठेकेदार और इंजिनियर द्वारा भवन की छत पर पानी की तराई नहीं की गई है. न ही ठेकदार द्वारा छत पर पाने रोपने हेतु ईट की रोक नहीं लगवाई गई है!
साथ लिंटर ढलाई में भी अनिमित्ताओ बरती गई है जिससे लिंटर का सरिया बाहर निकला हुआ है।
ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार से निर्माधीन भवन की तलाई करने को कई बार अनुरोध किया गया है लेकिन ठेकेदार राजनैतिक रसूल के बल पर अपनी मनमानी धांधली चला रहा है, और शासन को योजना को पलीता लगा रहा है।
जिला रिपोर्टर
जयहिंद सिंह घोष की रिपोर्ट।