*स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में,स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
दमोह : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में प्राचार्य डॉ. पी. के. जैन के मार्गदर्शन में 11 म.प्र. बटालियन एनसीसी सागर के कमान अधिकारी कर्नल अरुण बल्हारा के निर्देशन में एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 की स्वभाव संस्कार स्वच्छता थीम के साथ 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के साथ मनाए जाने के निर्देशानुसार कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन स्वच्छता का संदेश देने हेतु किया जा रहा है। कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी डॉ. के. एस. बामनिया एवं एनएसएस जिला संगठन डॉ. जितेंद्र कुमार चौधरी सहित, एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
*संवाददाता ,भारती अहिरवार*