मड़ियादो में बलिदान दिवस कार्यक्रम,आदिवासियों ने निकाली रैली,हटा विधायक भी शामिल हुई|

मड़ियादो में बलिदान दिवस कार्यक्रम,आदिवासियों ने निकाली रैली,हटा विधायक भी शामिल हुई

क्रांतिकारी अमर शहीद शंकर शाह जी और रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस पर आज मड़ियादो में आदिवासियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए,बड़ी संख्या मे लोग शामिल हुए और क्रांतिकारियों के चित्र पर माल्यार्पण,पूजन कर गांव में विशाल रैली निकाली गई,हजारों की संख्या में लोग और महिलाओं इस रैली में शामिल हुए,हटा विधायक उमादेवी खटीक भी रैली में शामिल हुई,वन्ही सुरक्षा व्यवस्था के रूप में मड़ियादो थानां प्रभारी व पुलिस मौजूद रहे. मुख्य मार्गो से होकर रैली किला मैदान बस स्टैंड पँहुची जंहा अन्य कार्यक्रम किये गए
संवाददाता ,भारती अहिरवार

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment