एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत कलकुआ हाईस्कूल में जागरूकता प्रशिक्षण सम्पन्न
दमोह /हटा जिला कलेक्टर दमोह सुधीर कोचर के निर्देश और परियोजना अधिकारी शिवराय के मार्गदर्शन में आज महिला बाल विकास विभाग हटा द्वारा हाईस्कूल कलकुआ में एकीकृत बाल संरक्षण योजना मिशन वात्सल्य के तहत जागरूकता प्रशिक्षण,सम्वाद कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रशिक्षण में मड़ियादो सेक्टर पर्यवेक्षक मिनीअर्पिता नाथन ने
छात्र छात्राओ को जानकारी देते हुए बाल संरक्षण व बाल अधिकारों के विषय मे अवगत कराया गया,नए कानूनों से जुड़ी जानकारियां,पॉक्सो एक्ट से जुड़ी जानकारी,बाल विवाह के दुष्परिणाम बताते हुए बताया की शादी सही उम्र में हो बाल विवाह करना अपराध है और समाज के लिए हानिकारक है,किशोरी बालिकाओ में एनीमिया रोग,खून की कमी आदि लक्षण और उपाए और जानकारियां दी,मड़ियादो पुलिस थाना से Asi राधे प्रसाद राय ने विद्यार्थियों को सायबर क्राइम से जुड़ी जानकारी दी,स्कूल में पॉक्सो पेटी में लिखित शिकायत और किसी भी अप्रिय स्थिति में थाना आकर निसंकोच शिकायत करने की बात कही,छात्र छात्राओ से अपील की आप मोबाइल से दूर रहें, पढ़ाई के दौरान बिल्कुल भी मोबाइल का उपयोग न करें सभी आपका भविष्य उज्ज्वल होगा, मोबाइल में ऑनलाइन गेम और अन्य आदतों से सावधान रहने की सलाह भी दी।
एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत विभिन्न हितधारकों, समुदायों और शालाओं के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण,सम्वाद के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य चक्रेश पटेल,रश्मि समाधिया,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका,ए एन एम के साथ शिक्षको की उपस्थिति रही।
संवाददाता, भारती अहिरवार