*कलेक्टर श्री कोचर ने एम.एल.बी. पी.एम. श्री विद्यालय हटा का किया निरीक्षण*
दमोह /हटा ,कलेक्टर सुधीर कोचर हटा के एम.एल.बी. पी.एम. श्री विद्यालय पहुंचे। उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया एवं छात्राओ के लिए की गई व्यवस्थाएं देखकर अप्रसन्नता जाहिर की। निरीक्षण के दौरान दोनों मुख्य द्वारों की टूटी पड़ी बाउंड्री वॉल पर शिक्षकों ने नगरपालिका पर सड़क निर्माण के दौरान द्वार तोड़ने और ना बनाने की बात कही, जिस पर बताया गया कि नगरपालिका बनाने तैयार है लेकिन स्कूल प्रबंधन सहयोग नहीं कर रहा है। कलेक्टर श्री कोचर ने नगरपालिका सीएमओ, उपयंत्री एवं ठेकेदार को समक्ष बुलाकर समस्या जानी एवं तुरंत कार्य लगाने के निर्देश दिए।
दमोह पन्ना मार्ग की ओर सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाने एवं पानी निकासी के उचित प्रबंधन के निर्देश प्राचार्य को दिए। उन्होंने कहा कि नगरपालिका उपयंत्री से मिलकर कार्य कराएं, आवश्यकता पड़ने पर जनसहयोग से राशि उपलब्धता कराने की बात कही। कक्षाओं के बाहर मिनी साइन बोर्ड लगाएं जिसमें कक्षा टीचर का नाम पी.एम. श्री की गाइड लाइन के अनुसार लेख कराएं। उन्होंने विधालय के मैदान में गौ वंश के डेरा एवं बाउंड्री वॉल में शिक्षकों की रुचि ना होने पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा विद्यालय से अब प्रधानमंत्री जी का नाम जुड़ा है, तेजी से कार्य करें। उन्होंने पीछे की बाउंड्री वॉल पर अवैद्य निर्माण पर नाराजगी जाहिर की। बाउंड्री वॉल पर पेंटिंग, होर्डिंग लगाकर सुंदर बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कोचर ने प्रतिभाशाली छात्राओं से भेंट की और कहा कि छात्राओं को ट्रेंड टीचर मिलना चाहिए, जब अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी तो प्रदर्शन भी अच्छा होगा। उन्होंने छात्रावास वार्डन से कहा कि छात्राओ को कब्बड्डी, कराटे की अच्छी ट्रेनिंग दिलवाएं, बेसिक बात समझे कि स्टेट लेवल पर खेलने के लिए बेहतर कोच जरूरी है। उन्होंने विद्यालय की स्पोर्ट्स प्रभारी को तलब किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों से उनकी खेल की रुचि पूछकर सूची बनवाएं एवं मुझे भेजे, ताकि उनकी रुचि के अनुरूप कोच का प्रबंध किया जा सके। उन्होने विभिन्न प्रतियोगिताओं के पदक विजेता छात्राओ को प्रमाण पत्र भी वितरित किये
भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा कार्यालय की टीम के मोहन राय, शैलेन्द्र असाटी के साथ प्राचार्य बी.पी. ठाकुर, मॉडल प्राचार्य बी.एस. राजपूत आदि मौजूद रहे।
संवाददाता, भारती अहिरवार