दमोह. जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक महिला की अर्ध जली लाश |

अपडेट/

दमोह. जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक महिला की अर्ध जली लाश पटेरा मार्ग पटपरा के पास मिलने से सनसनी भले हालत निर्मित है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन, थाना प्रभारी रोहित कुमार द्विवेदी ने पहुंचकर घटनास्थल को सीज कर दिया है, कुछ ही देर में सागर से एफ एस एल टीम पहुंचेगी और बारीकी से जांच पड़ताल करेगी इसके बाद ही कुछ सुराग मिलने की संभावना है। पटेरा तहसील पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment