मंदिर में हुई अज्ञात चोरी का खुलासा कर मशरुका सहित आरोपी किया गिरफतार|

*मंदिर में हुई अज्ञात चोरी का खुलासा कर मशरुका सहित आरोपी किया गिरफतार*

*घटना विवरण* – दिनांक 22/09/2024 को ग्राम गोर के बिहारी जू मंदिर से भगवान नरसिंह की 04 मूर्तियां ,लड्डू गोपाल, गरुड़,02 कालशियां,भगवान राम दरबार की मूर्ति ,पूजा की प्लेट , सिंहासन के 02 छत कुल मशरूका कीमती लगभग ₹10000 का चोरी कर लिया गया था। जिस पर थाना मोहनगढ़ में अपराध क्रमांक 227/2024 धारा 331(3),305(D) बी एन एस का कायम किया गया।

*वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश* – उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए उक्त अपराध का खुलासा कर मशरुका सहित आरोपियों को गिरफतार करने हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एस.डी.ओ.पी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहनगढ़ उप निरीक्षक ब्रजेंद्र सिंह घोसी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*- गठित पुलिस टीम द्वारा मेहनत एवं हिकमत अमली से उक्त घटना को कारित करने वाले आरोपियों को बावरी मोहनगढ़ तिगेला से चोरी गए मालमशरुका सहित अभिरक्षा में लिया गया।
*जप्त मशरुका* – नरसिंह भगवान की 04 मूर्तियां ,लड्डू गोपाल, गरुड़,02 कालशियां,भगवान राम दरबार की मूर्ति ,पूजा की प्लेट ,सिंहासन के 02 छत

*पुलिस अभिरक्षा में लिए गए आरोपी*- 1.गोविंद पिता गोमज मोगिया उम्र 32 साल
2. गोविंद की पत्नी उम्र 30 साल दोनो निवासी प्रकाश नगर रेलवे स्टेशन के पास दतिया जिला दतिया मध्य प्रदेश
*प्रशंसनीय भूमिका*- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहनगढ़, उप निरीक्षक ब्रजेंद्र सिंह घोषी, उनि. प्रदीप तिवारी,चतुर सिंह,प्रधान आरक्षक- मनोज अहिरवार,राघवेंद्र श्रीवास्तव,आरक्षक- रजित,अजीत,सुनील,हितेश, महिला आरक्षक- ललिता ,नमिता मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।

सौरभ चतुर्वेदी के साथ अलीम खान की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment