*03 दुकानों में छापामार कार्यवाही की गई*
दमोह : 25 सितम्बर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत जिले में पटाखे फैक्ट्रियों पर कार्यवाही की जा रही हैं। इस सम्बंध में तहसीलदार दमयंती नगर मोहित जैन ने बताया 03 दुकानों में छापामार कार्यवाही की गई। साथ ही पटाखे जब्त किये गए।
—000— पटेरा तहसील पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट