सीतापुर: पुर उत्तर प्रदेश :
उत्तर प्रवेश: के जनपद: सीता पुर की तहसील महमूदाबाद में छात्रा का अपहरण!
महमूदाबाद बाद में कालेज के लिए निकली छात्रा का अपहरण कर लिया गया !उसके पिता ने छह लोगों के खिलाफ केश र्दज कराया है!पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी है
कोतवली क्षेत्र के पुरानी हजार निवासी पिता ने बताया की उसकी 19वर्षीय बेटी स्नातक की छात्रा है21सितबर को घर से कालेज के लिए निकली थी !
शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश सुरु की गई !देर रात कुछ लोगो से जानकारी मिली कि उसके ही मुहल्ले के अल बक्श शमशाद अरमान अलीक अनीज बानो गुफरान ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है इसके बाद मामले की तहरीर पुलिस को दी
इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि आरोपियों पर अपहरण का केश र्दज कर लिया गया है
रिपोर्ट: राम प्रकाश महमूदाबाद सीतापुर पुर यूपी