रामपुर मथुरा बाढ़ राहत वितरण में धांधली नायब तहसीलदार दीनानाथ के द्वारा अपने चहेते पत्रकारों को दी जा रही किट|

रामपुर मथुरा बाढ़ राहत वितरण में धांधली नायब तहसीलदार दीनानाथ के द्वारा अपने चहेते पत्रकारों को दी जा रही किट

लेखपाल वा नायब तहसीलदार के द्वारा पत्रकारों में वितरित की गई बाढ़ राहत किट

रामपुर मथुरा सीतापुर
ब्लॉक प्रांगण रामपुर मथुरा में बाढ़ चौकी पर बाढ़ राहत वितरण में भी की जा रही धांधली आपको बता दें कि लेखपाल व नायब तहसीलदार दीनानाथ के द्वारा अपने चहेते कई पत्रकारों को बाढ़ राहत सामग्री की किट दी गई और विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि ऑडियो पंचायत रामपुर मथुरा के कमरे में पत्रकारों को बुलाकर सबको एक-एक पर्ची दी गई जिसमें नायब तहसीलदार दीनानाथ ने अपने साइन करके पत्रकारों में पर्ची वितरित की और कहा कि जाओ बाढ़ राहत किट आप लोगों को मिल जाएगी एक तरफ घाघरा नदी का कटान जोरों पर है और जनता भूख से तड़प रही है जिसको गंभीरता से लेते हुए योगी सरकार हर संभव ग्रामीणों की मदद कर रही है जिनके घर कट चुके हैं उनको आवास बनाने हेतु जमीन तथा पैसे भी योगी सरकार के द्वारा दिए जा रहे हैं दूसरी तरफ खाने हेतु बाढ़ राहत किट भी दी जा रही है दूसरी तरफ यहां के भ्रष्टाचारी कर्मचारी गरीब के पेट को काटकर अपने चहेते पत्रकारों में अपना अपना नाम ऊंचा करने के लिए बराबर बाढ़ राहत सामग्री वितरित की जा रही है जब इस संबंध में नायब तहसीलदार दीनानाथ को कॉल लगाई गई तो उन्होंने बताया कि मेरी जानकारी में नहीं है जब यह बताया गया कि आपके द्वारा साइन पर्ची पर किए गए हैं बस फोन को नायब तहसीलदार दीनानाथ के द्वारा काट दिया गया और उसके बाद फोन रिसीव करना बंद कर दिए!
रिपोर्ट: राम प्रकाश महमूदाबाद जिला सीता पुर यूपी

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment