*देर रात तक चारों ओर यातायात पुलिस की कार्यवाही जारी*
न्यूज
दमोह। ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीकर वाहन चलाने वालो चालकों की चेकिंग पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, एएसपी संदीप मिश्रा व सीएसपी अभिषेक तिवारी के दिशा निर्देशन में बारिश दौरान अभी जबलपुर नाका सहित शहर के चारों ओर यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को अपने पुलिस स्टाफ के सहयोग से करते हुए नजर आ रहे. लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, साथ ही तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं. इस तरह की लगातार हिदायत दी जा रही है. बता दे की भीषण सड़क हादसा होने के बाद पुलिस प्रशासन लगातार सड़क दुर्घटनाओं स्थलों की जगह को चिन्हित कर वहां भी व्यवस्थित तरीके से काम करने में लगा हुए है, साथ ही यह चेकिंग देर रात्रि तक शहर में लगी हुई है. पटेरा तहसील पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट