*आईसर ट्रक को रोका,मिले 31 नग मवेशी*
दमोह. सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक/ आईसर को फाटक के समीप रोककर जांच पड़ताल की, तो उसमें करीब 31 नग मवेशी/भैंस पाए जाने पर ट्रक को तत्काल सिटी कोतवाली लाया गया. जहां जांच पड़ताल के दौरान 31 नग भैंसे मिलने पर पशु क्रूरता के तहत कार्रवाई की गई, जिनमें यूपी शहजाद और कसाई मंडी निवासी मंजूर पर यह कार्रवाई की गई है. ट्रक क्रमांक यूपी 93 टीटी 3740 बताया गया है दमोह से लोड होकर आईसर आखिर कहां जा रहा था इसकी जानकारी लेने में पुलिस जुटी हुई है।