अपहृता को सागर से किया दस्तायब |

*अपहृता को सागर से किया दस्तायब*

दमोह. पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दमोह देहात रावेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना दमोह देहात के अपराध क्रमांक 660/24 धारा 363 आईपीसी के अपहृता को सागर से दस्तायब किया गया. इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी नरसिंहगढ़ उप निरी. प्रसीता कुर्मी, सउनि.नागेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक 417 दीपक, प्रधान आरक्षक 97 नर्मदा पटेल, एन आर एस राजा साहिल अली व साइबर टीम दमोह का विशेष सहयोग रहा. पटेरा तहसील पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment