उत्तर प्रदेश के जनपद सीता पुर की तहसील महमूदाबाद में आज दिनांक 2अक्टूबर सन 2024 में बनायी गई गांधी जयंती!
के शुभ अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी नगर स्थित चतुर बहङ तिराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर फूल माला डालकर उन्हें याद किया गया और उन्हे श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर नगर अध्यक्ष इस्लाम सलमानी पीसीसी सदस्य जिला महासचिव एजाजुद्दीनअंसारी जिला महासचिव अयूब अहमद डंपी जिला महामंत्री सीमा सैनी नगर उपाध्यक्ष मुजाहिद हुसैन जिला सचिव काशीराम राजवंशी जिला उपाध्यक्ष एहतेशाम शाह राजेश रावत मंसाराम कनौजिया छोटा बाकरपुर!
आदि उपस्थित रहे!
रिपोर्ट: राम प्रकाश महमूदाबाद बाद जिला सीता पुर यूपी
