लकड़ी लेने गए वृद्ध पर रीछ (भालू) ने किया हमला-गंभीर घायल को किया जबलपुर रैफर
दमोह/हटा : अनुविभाग के कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुदरी इलाके के पास बड़ी टेक के पास जंगल में कुम्हारी निवासी नंदराम चौधरी लकड़ी लेने गया था। जहां अचानक आए रीछ ने हमला कर दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर कुम्हारी थाना पुलिस व डायल हंड्रेड पायलट व वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची जहां घायल को उपचार के लिए पटेरा स्वास्थ केन्द्र लाया गया जहां से जिला अस्पताल एवं हालत गंभीर होनें पर जबलपुर रैफर किया गया। जानकारी अनुसार नंदराम पिता कूरा अहिरवार उम्र 55 वर्ष निवासी कुम्हारी की हालत गंभीर होने पर पटेरा स्वास्थ्य केंद्र के बाद दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटीरत डॉक्टर द्वारा उपचार कर जबलपुर रैफर किया गया। वहीं जिला वन मंडल अधिकारी ईश्वर जरांडे वन परिक्षेत्र अधिकारी अखिलेश चौरसिया के निर्देशन में डिप्टी रेंजर
बलवंत सिंह ठाकुर (कोटा) ने पहुंचकर परिजनों को नगद राषि दी गई साथ ही वन मंडल अधिकारी के कहने पर सीएमएचओ डॉक्टर मुकेश कुमार जैन के द्वारा रेड क्रॉस एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई और रीछ के हमलें से घायल वृद्ध को उपचार के लिए जबलपुर भेजा गया।