*संवाददाता, भारतीअहिरवार*
*पड़ोसी महिला ने मां बेटी के साथ मारपीट कर चाकू से किया घायल*
दमोह/ कचड़ा को लेकर पड़ोसी महिला ने मां-बेटी के साथ मारपीट कर चाकू मार कर घायल कर दिया, जहां दोनों को घायल हालत में इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया है. यह घटनाक्रम सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फिल्टर कॉलोनी का बताया गया है, प्राप्त जानकारी के बीच बचाव में घायल हुई बेटी नैंसी पिता विनोद सेन उम्र 18 वर्ष निवासी फिल्टर कालोनी ने बताया कि मेरी मां पर पड़ोसी महिला ने कचड़ा को लेकर विवाद खड़ा कर लिया, जिससे मेरी मां भावना सेन उम्र 36 वर्ष के साथ मारपीट कर चाकू से घायल कर दिया. जिन्हें इलाज के लिए तत्काल पड़ोसियों द्वारा दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इलाज रत घायल मां-बेटी से जानकारी लेकर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.