भूतपूर्व सैनिक की विधवा ने नगरपालिका कर्मचारियों पर लगाए प्रताड़ना के आरोप।
लोकेशन:टीकमगढ़
मामला टीकमगढ़ की नरसिंह कॉलोनी वार्ड न 20 का है,जहा निवास करने वाली वृद्ध महिला भूतपूर्व सैनिक की पत्नी श्रीमती द्रोप्ति सिंह अपने बेटे और बहू के साथ रहती है,
द्रोप्ती सिंह के द्वारा हमे बताया गया कि पिछले कई दिनों से नगरपालिका के कर्मचारी असफाक मुहम्मद, आर आई देवेन्द्र आर्य,कृष्ण कांत नायक एवम दो अन्य लोग मेरी गैर मौजूदगी में जब मेरी बहु और बेटा घर में अकेले होते है तभी मेरे घर के अंदर शराब के नशे में आते है और मेरी बहु से अभद्रता पूर्ण बात करते हैं और धमकियां देते है
जिसके मेरे पास सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है,
वही जब हमारे द्वारा नगरपालिका के कर्मचारी से ऑफ रिकॉर्डिंग बात की गई तो उन्होंने कहा की स्थानीय लोगों द्वारा द्रोपति सिंह और उनके पुत्रों पर आम रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायते हमे प्राप्त हुई जिससे हमारे द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी के आदेश पर हम वहा मुआयना करने गए थे जिस में शिकायते झूठी पाई गई,
वही द्रोपती सिंह के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा मेरी जमीन के कागज नगर पालिका में जमा कराए जाने के बाद भी यह लोग मेरे घर आए और मेरी बहु की आपत्ति के बाबजूद भी घर के अंदर नाप तोल करते रहे,
अब देखना यह है की इस पूरे घटनाक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी या प्रशासन क्या कदम उठाता है । अन्वी न्यूज के लिए विजय सिंह ठाकुर संभाग ब्यूरो