*टीकमगढ़ में भीम आर्मी का चार सूत्रीय मांगों को लेकर एसपी ऑफिस में ज्ञापन दिया*
टीकमगढ़ में भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, बाल्मीक युवा समिति ने संयुक्त रूप से लिधौरा के बॉक्सर खिलाड़ी आर्यन बाल्मीक के साथ मारपीट की घटना के मामले सहित और दलितों की सुनवाई नहीं होने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त रूप से दिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन दिया साथ में रैली निकालकर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन इस अवसर पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजू चौधरी, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष बंटी राज, बाल्मीक युवा समिति से साहिल बाल्मीक के साथ अनेक कार्यकता सहित दलित समाज के लोग शामिल रहे।
*टीकमगढ़ से सौरभ चतुर्वेदी के साथ अलीम खान की रिपोर्ट*