: टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत दिगोड जितनी किरने की दुकान है संचालक है उन दुकानों पर जो किरण का सामान बेचा जा रहा है वह एक्सपायर डेट वाला बेचते हैं जिससे जनता को मजबूरन बस लेने पड़ता है वह डेट का सामान जनता ले जाती है तो उसे बीमार होते हैं और अस्पतालों के चक्कर लगाना पड़ते हैं प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जैसे तेल सामग्री नकली भेजते हैं और इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है देखिए जो मैं वीडियो डाल रहा हूं इसमें आप खुद देख लीजिए शासन से मेरा निवेदन है कि प्रशासन जाकर एक्सपायर डेट वाली सामग्री को नष्ट करवा दें
टीकमगढ़ से जिला बीरू शिव चरण घोष की रिपोर्ट