*किसानों ने रनेह सब स्टेशन का घेराव कर की तालाबंदी,जय जवान जय किसान के नारों के साथ कर रहे प्रदर्शन,आधा दर्जन गांव के किसानों ने एकजुट होकर किया विरोध प्रदर्शन*
*दमोह/हटा-* जिले के रनेह सबस्टेशन में शनिवार को आधा दर्जन गाँव के किसानों ने रनेह में स्थित विधुत सब स्टेशन में घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। और कार्यालय में तालाबंदी कर अपना विरोध जताया। किसानों ने बताया कि वह सिचाई के लिए बिजली की मांग कर रहे हैं। और बिजली बिल भी भर रहे हैं। विधुत विभाग ने उन्हें 10 घण्टे विधुत आपूर्ति देने का वादा किया है। इसके बाबजूद उन्हें महज 1 या 2 घण्टे की बिजली मिल पा रही है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रनेह के आसपास के ग्राम कौशलपुर, बरखेरा चेन,ककरा,बम्होरी गाव के किसान एकजुट होकर विधुत सबस्टेशन पहुचे और तालाबंदी कर जय जवान जय किसान के नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया आक्रोशित किसान बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध कर रहे हैं। कई घण्टे से किसान विधुत विभाग के अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन किसानों की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही रनेह थाना पुलिस मौके पर मौजूद हैं। किसानों का कहना है कि गांव के लोग इन दोनों फसलों की बुवाई के लिए ट्यूबवेल चलाना चाहते हैं परंतु बिजली न होने से खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं इस बात को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारी का रवैया भी ठीक नहीं है।
*संवाददाता भारती अहिरवार*