दमोह। कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में पुलिस प्रशासन धनतेरस और दीपावली की बाजार व्यवस्था को लेकर आज मागंज वार्ड स्कूल और एमएलबी स्कूल परीक्षा का निरीक्षण किया. जहां घंटाघर स्थित सड़क किनारे सामान विक्रेताओं को एक जगह देकर वहां से बाजार चलने के संबंध में निरीक्षण किया. इस दौरान सिटी कोतवाली से टीआई आनंद सिंह ठाकुर, तहसीलदार रॉबिन जैन, तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी,हिंडोरिया नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह, नगर पालिका से जितेंद्र पटेल के अलावा और भी स्टाफ मौजूद रहा।