मध्याह्न भोजन करते बच्चे,जूते और चप्पल पहने दिखी शिक्षिकाये |

*मध्याह्न भोजन करते बच्चे,जूते और चप्पल पहने दिखी शिक्षिकाये*

दमोह।शासकीय प्राथमिक शाला बनगांव में दोपहर मध्याह्न भोजन करते छोटे छोटे बच्चे,वही शाला की शिक्षिकाएं भी जूते और चप्पल पहने दिख रही है,हमारे देश का भविष्य कहे जाने वाले छोटे छोटे बच्चों पर इसका क्या असर पड़ेगा,अगर शिक्षिकाएं ही चप्पल पहन के बच्चों की भोजन की थाली के पास खड़ी है,साथ में भोजन का भी अपमान हो रहा है और बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है,दरअसल प्राथमिक शाला बनगांव के प्रधान अध्यापक का रिटायरमेंट 31 अक्टूबर 2024 को हो गया है जिसका प्रभार शिक्षिका संगीता अहिरवार मैडम को दिया गया,लेकिन प्रधान अध्यापक के रिटायरमेंट का रिलीव विदाई समारोह भी नहीं हुआ है,ओर प्रभार लिए मैडम की मनमानी देखने को मिल रही है।

बच्चों की पढ़ाई पर तो उसका असर पड़ ही रहा है साथ में शिक्षिकाएं भी मनमानी कर रही है,शिक्षिकाएं संगीता अहिर्वाल ,,निशा भारती (अहिर्वाल)स्वयं ही अनुशासन का पालन नहीं कर रही है।

मेन्यू के हिसाब से सोमवार को रोटी के साथ काबुली चने की सब्जी दी जानी चाहिए जबकि बच्चों को दाल और रोटी परोसी गई मेन्यू चार्ट की तालिका भी कही नजर नहीं आई।

इस सम्बन्ध में विकासखंड पटेरा बीआरसी से वाइट ली तो इनका कहना है।

*देखते है अभि आपने बताया है तो पूछते है क्या है मामला नोटिस जारी करके उनसे जवाब लेते है…………दिव्यांश उपाध्याय BRC पटेरा जिला दमोह*

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment