Shivank tiwari Damoh
सड़क दुर्घटना में दो की मौत
दमोह. जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदकपुर चौकी के समीप कटनी मार्ग घाट पिपरिया के पास कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल हंड्रेड डायल के द्वारा लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों का चेकअप उपरांत मृत घोषित कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में कमलेश पिता रमेश आदिवासी 30 वर्ष निवासी किले पंडा व राजेश पिता बालकिशन खान उम्र 33 वर्ष निवासी के लिए पंडा का बताया गया है।
