*जिला दमोह से भारती अहिरवार*
*ओ पी डी की फ़ोटो लेने पर भड़के ड्यूटी डॉक्टर के खिलाफ एस डी एम को ज्ञापन सौंपा*
हटा/- सिविल अस्पताल में डाक्टरो की मनमर्जी हावी है। विग दिनों से अस्पताल से कोई न कोई घटनाक्रम सामने आ रहा है। ताजा मामला सोमवार का है जहाँ हटा सिविल अस्पताल में पदस्थ ड्यूटी डॉक्टर विदेश शर्मा द्वारा मीडिया कर्मी को धमकी देने के मामले की लिखित शिकायत हटा एस डी एम राकेश सिंह मरकाम को दी गई है। श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में पत्रकारों ने एस डी एम को अवगत कराया कि सी बी एम ओ डॉ उमाशकर पटेल से अनुमति लेकर मीडियाकर्मी आकिब खान ने सिविल अस्पताल की ओ पी डी की फ़ोटो ली तो डॉ विदेश शर्मा भड़क गए और जोर जोर से चिल्लाने लगे और मारने की धमकी देने लगे।और कहा कि फ़ोटो नही ले सकते। डॉ शर्मा ने अस्पताल में जमकर हंगामा बरपाया जिससे काफी भीड़ ओपीडी में जमा हो गई। एसडीएम को दिए ज्ञापन में कार्यबाही की मांग की गई है। वही आपको बता दे कि अस्पताल में रोस्टर प्रणाली लागू की गई है जिसके अनुसार ओपीडी में सात डाक्टरो की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमे से सिर्फ चार डाक्टर की ओपीडी में नजर आए। डॉ विदेश शर्मा के भाई ब्रजेश शर्मा और डॉ सौरभ जैन ड्यूटी आए नदारद थे। ज्ञापन में पत्रकारों ने एसडीएम को घटना से अवगत कराते हुए बताया कि पत्रकार निष्पक्ष रूप से अस्पताल में कमियों और ड्यूटी नहीं करने वाले डॉक्टर एव कर्मचारियों की खबरें प्रकाशित करते हैं जिससे नाराज होकर द्वेष भावना से डॉक्टर झूठी शिकायत करते है और पत्रकारो को अपने कर्तव्य से रोकने में बखेड़ा खड़ा करते हैं पत्रकारों ने जांच की मांग की है। दूसरी ओर डॉ विदेश शर्मा डॉ यू एस पटेल डॉ अमन श्रीवास्तब डॉ मनीष बहेरिया के हस्ताक्षर से भी एक ज्ञापन एस डी एम कार्यालय में दिया गया है। जिसमे बिना अनुमति फ़ोटो वीडियो बनाने के लिए आकिब खान पर कार्यबाही की मांग की गई है।