*6 साल से अपहृत बालिका को दस्तयाब करने में पुलिस को मिली सफलता*
दमोह। पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा और सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दमोह देहात मनीष कुमार और सागर नाका चौकी प्रभारी नितेश जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अलजार सिंह, आरक्षक 883 गौरव सिंह, 746 दीपचंद्र और सैनिक महिला गीता के सहयोग से दमोह देहात थाना के अपराध क्रमांक 812/18 धारा 363 भ.द.बी. के अपहृत बालिका की दस्तयाबी हेतु टीम का गठन किया गया था, जहां टीम ने अपहृत बालिका की दस्तयाबी कर दिनांक 25 नवंबर को 6 साल बाद अपहृत बालिका को पुलिस चौकी सागर नाका द्वारा परिजनों को सुपुर्द किया गया.