टीकमगढ़ में माडूमर गांव के किसान पानी के लिए परेशान तालाब पर दबंगों का कब्जा*

हर्षित बुंदेलखंड (बुंदेली मीडिया):
*टीकमगढ़ में माडूमर गांव के किसान पानी के लिए परेशान तालाब पर दबंगों का कब्जा*

जहां एक ओर किसानों को खाद के लिए संघर्ष करना पड़ा तो दूसरी तरफ पानी पर भी दबंगों का कब्जा मामला ग्राम पंचायत माडूमर का है जहा किसान अपनी ही फसल को समय से पानी नहीं दे पा रहे हैं गांव के मछुआ समिति के सदस्य मछली पालन के नाम पर तानाशाही दिखाते हुए तालाब पर कब्जा जमाए बैठे हैं और किसानों को तालाब से पानी निकालने के लिए रोक रहे हैं आज परेशान होकर सभी किसानों ने कलेक्टर साहब और एसडीएम साहब को ज्ञापन दिया तथा फसल सूखने पर सामूहिक तौर पर भूख हड़ताल करने को किसान मजबूर होंगे ।
ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह सोवरन अहिरवार परमानंद कुशवाहा बालचंद रजक नंदलाल रैकवार रज्जू रैकवार भान सिंह छोटू कुशवाहा पंकज शर्मा मुन्नालाल अहिरवार करण लोधी राघवेंद्र लोधी आशा पाल करन सिंह जगदीश रैकवार हल्कूआ रजक बालू लोधी प्रभु लोधी कमलेश शर्मा राजन बुन्देला सहित बहुत तादाद में किसान उपस्थित रहे
*टीकमगढ़ से सौरभ चतुर्वेदी के साथ अलीम खान की रिपोर्ट*

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment