जिला ब्यूरो दीपक गर्ग की खास रिपोर्ट
सनकुइया गांव में पेड़ से लटका मिला युवक का शव,हटा पुलिस मौके पर पँहुची,जांच जारी
हटा थानां क्षेत्र के सनकुइया गांव में एक पेड़ से युवक का शव लटका मिलने से सनसनी के हालात बन गए,घटना की सूचना पर हटा थानां से asi नागेन्द्र सिंह स्टाफ के साथ मौके पर पँहुचे,म्रतक की शिनाख्त जागेश्वर अठ्या के रूप में कई गई जो रविवार से गायब था,परिजनों के कथन बयान के आधार पर पुलिस जांच कर रही, मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही के बाद हटा सिविल अस्पताल भेजा गया। सोमवार दोपहर 3 बजे मीडिया को घटना की जानकारी मिली