*दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार रेफर*
न्यूज
दमोह. जिले के पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर और सगोनी के बीच गुरुवार शाम दो बाइको की आमने-सामने भिड़ंत में एक बाइक सवार वृद्ध को बुरी तरह टक्कर लगने से गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी वाहन से दमोह जिला अस्पताल लाया. जिसका प्राथमिक उपचार ड्यूटी रत डॉक्टर आरिफ खान द्वारा किए जाने के उपरांत हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जबलपुर रेफर किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि गंभीर रूप घायल पटेरा के कुंवरपुर निवासी सीताराम पिता कंछेदी पटेल उम्र 60 वर्ष को सिर, मुंह और भी अन्य जगह गंभीर चोटे आने पर हालत गंभीर हैं,जिसे रेफर किया गया है. पटेरा तहसील से रिपोर्टर राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट