देवांश गर्ग ने अपने जन्मदिन पर पिता के मित्रों के साथ वृद्ध आश्रम में बांटे गर्म कपड़े और दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्री
तीन साल से वृद्ध आश्रम में मनाया जा रहा है देवांश का जन्म दिवस
दमोह। दमोह के सामाजिक कार्यकर्ता सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के सिविल वार्ड नंबर 03 प्रभारी बृजेश गर्ग के पांच वर्षीय पुत्र देवांश गर्ग ने अपना पांचवां जन्म दिवस वृद्धजनों के बीच अपने पिता जी मित्रों के साथ मनाया गया। इस दौरान सबसे पहले देवांश गर्ग का केट काटा गया। फिर वृद्धजनों को मिठाई,केक खिलाकर गर्म कपड़े,तेल, टूथपेस्ट, आइना, कंघी,विक्स, साबुन आद दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान युवा सकल हिन्दू समाज के जिला अध्यक्ष मोंटी रायकवार ने अपने उद्बोधन में संबोधित करते हुए कहा कि भतीजे देवांश का जन्म दिवस लगातार तीन साल से नियमित मनाया जा रहा है। इस तरह के आयोजन देखकर मन प्रफुल्लित है। दमोह के वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार विजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह परम्परा प्रत्येक परिवार में लागू की जानी चाहिए। देवांश हमेशा ही नेक कार्य करें। और यह परम्परा को वह आगे भी नियमित रूप से बनाए रखें।
युवा सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के सदस्य रीतेश अवस्थी ने देवांश गर्ग के जन्मदिवस पर संबोधित करते हुए कहा है कि देवांश ने अपने जन्मदिन पर जिस अंदाज के साथ और बड़े हर्षोल्लास के साथ अपना जन्मदिन मनाया है। यह नई पीढ़ी के लिए सीख है। श्री अवस्थी ने कहा कि इस पहल के लिए देवांश के पिता बृजेश गर्ग ने को बधाई देते हुए कहा है कि प्रत्येक परिवार के माता-पिता अपने बच्चों को सेवा भावी संस्कार दे तो बच्चे संस्कारित होंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन गौरव श्रीवास्तव ने किया और आभार बृजेश गर्ग के द्वारा व्यक्त किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से विजय श्रीवास्तव, मोंटी रैकवार, रीतेश अवस्थी,सचिन सेन, राजुल चौराहा, रिम्मी द्विवेदी, प्रदीप परिहार सहित प्रमुख सदस्यों की मौजूदगी रही।