*फतेहपुर पंचायत में बना सरकारी क्वार्टर का छप्पर गायब*
फतेहपुर. जनपद पंचायत बटियागढ़ अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत फतेहपुर में निर्माण कार्यों में व्यापक गड़बड़ी सामने आ रही है लेकिन विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में होने से इन अनियमितताओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है ऐसा ही मामला फतेहपुर ग्राम पंचायत से सामने आया है जहां करीब कई वर्षों से बना ग्राम पंचायत फतेहपुर में सरकारी क्वार्टर छप्पर पर गायब हो गया है यह छप्पर गांव के ही निक्की अग्रवाल बच्चा मुन्ना अग्रवाल ने निकाला है लेकिन पंचायत सरपंच सचिव निक्की अग्रवाल पर इतने मेहरबान हैं कि जानकर भी अंजान बने हुए हैं और निक्की अग्रवाल को नोटिस नहीं दे रहे हैं उल्लेखनीय है कि शासकीय क्वार्टर का छप्पर निक्की अग्रवाल ने ही निकाला है यदि इस मामले में जांच की जाए तो ऐसे अनेक मामले उजागर हो सकते हैं.
*इनका कहना है*
हमें जानकारी नहीं है सोमवार को आके दिखवा लेते हैं कार्रवाई की जाएगी
*ग्राम पंचायत फतेहपुर सचिव जुगराज सिंह लोधी*