*यातायात थाना प्रभारी ने सड़क पर चलने के तरीके*
दमोह. जिले में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता हेतु पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी व संदीप मिश्रा एएसपी के मार्गदर्शन में दलबीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा दिनांक 18 दिसंबर 2024 को सेंट जॉन्स हायर सेकेण्डरी स्कूल दमोह में करीब 350 छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.जिसमें ड्राईवरी लायसेंस बनवाने की प्रक्रिया 18 वर्ष से पूर्व बिना वैध लायसेंस के वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, ट्रैफिक सिंगल, सडक चिन्हों, एक्सीडेंट के कारण बचाव हेतु सावधानियां, रस ड्राईविंग न करने, इंमरजेंसी वाहनों को सदैव रास्ता देने, चार पहिया वाहन में सीट वेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, सड़क पर चलने के तरीके, गुड सेमिरिटन योजना के तहत वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में नजदीकी अस्पताल/ट्रामा सेंटर पहुंचाकर मदद करने एवं यातायात नियमों का पालन करने तथा कराने की समझाईश दी गई. साथ ही यातायात नियमों/गुड सेमिरिटन योजना संबंधी पंपलेट का वितरण किया गया.