प्रेस विज्ञप्ति जतारा 06/01/2025
भारतीय किसान संघ तहसील जतारा की मासिक बैठक में बनी आगामी रणनीति।
भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ की तहसील जतारा की मासिक बैठक अपनी नियत तिथि अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर परिसर जतारा में आहूत हुई बैठक में सर्वप्रथम भगवान बलराम, भारत माता व दंतोपंत ठेंगड़ी जी का पूजन किया गया इसके उपरांत तहसील मंत्री रामस्वरूप यादव ने सभी तहसील पदाधिकारियों से उनके कार्य का वृत्त लिया तत्पश्चात आयाम प्रमुख भी बनाए गए इसके बाद तहसील अध्यक्ष जानकी प्रसाद अहिरवार ने सभी को बताया कि भारतीय किसान संघ की मांग पर ही राजस्व महाअभियान की शुरुआत की गई, बान सुजारा बांध परियोजना जैसी सिचाई की परियोजनाएं से हमारे जिले का किसान लाभान्वित हो रहा है और केन बेतवा लिंक परियोजना से लाभान्वित होगा हमारे जिले की 4 तहसील के 131 गांवों को इसका लाभ मिलेगा जिससे हमारे किसान का पलायन रूकेगा व आय में वृद्धि होगी। इसके बाद तहसील प्रचार प्रसार प्रमुख रामलाल घोष ने सभी से कहा कि हमें अपने संगठन भारतीय किसान संघ के द्वारा किए गए कार्यों का अच्छे से सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करना होगा। हमारा संगठन विश्व का सबसे बड़ा गैर राजनैतिक संगठन है। हमारा हर किसान ही नेता है। इसके बाद प्रशांत घोष को तहसील उपाध्यक्ष बनाया गया। बैठक जनवरी माह में जो नवीन ग्राम समिति निर्माण करना है उसका भी निर्धारण किया गया। बैठक 3 नवीन ग्राम समितिओं के अध्यक्ष मंत्री के अलावा महिला संयोजिका प्रभा विश्वकर्मा, राजकुमारी आदिवासी, हरिओम चढ़ार, कल घोष, देवेन्द्र घोष, जगदीश पाल सहित कई पदाधिकारी व मातृशक्ति मौजूद रही।
टीकमगढ़ से जिला बीरू शिवचरण घोष की रिपोर्ट
