शिवांक तिवारी फतेहपुर दमोह
हिंडोरिया पुलिस ने पकड़ी 30 पेटी अवैध शराब
दमोह. जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में एसडीओपी पथरिया रघु केसरी के मार्गदर्शन में हिंडोरिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर, एएसआई गर्जन सिंह, प्रधान आरक्षक पूरन, अभिषेक चौबे, आरक्षक वीर सिंह, आरक्षक महिला सोनम, महेंद्र ने घेराबंदी कर जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेरा मार्ग चिन्नू खान के बाजू में पड़ी खाली जमीन के समीप एक ओमनी कार से अवैध रूप से ले जा रही भारी मात्रा में शराब करीब 30 पेटी लाल पकड़ी जाने पर पुलिस ने 34/2 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है.