दमोह. वन परिक्षेत्र दमोह अंतर्गत दसौंदा गांव में सियार द्वारा हमले किए जाने पर घायल को तात्कालिक सहायता राशि वन मंडल अधिकारी ईश्वर जरांडे के निर्देशन में, वन परिक्षेत्र अधिकारी विक्रम चौधरी के मार्गदर्शन में वनपाल द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर इलाज रत अमिताभ अहिरवार निवासी दसौंदा को देखकर हाल-चाल जाना और बेहतर उपचार के लिए बात कही।
