नंद किशोर कैलाश चंद्र कॉलेज में युवा महोत्सव एवं प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

नंद किशोर कैलाश चंद्र कॉलेज (एनकेकेसी), टिकरा, बिसवाँ, सीतापुर में युवा महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा० राजेश वर्मा (अध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ०प्र० एवं पूर्व सांसद, सीतापुर) ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि “कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए नियमित उपस्थिति आवश्यक है।” उन्होंने कॉलेज में एम.एस.सी. जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, विषय से आगामी सत्र में शुभारंभ के लिए शुभकामनाएं दीं और छात्रों की मेहनत की सराहना की। विशिष्ट अतिथि मा० सुनील वर्मा (पूर्व विधायक, लहरपुर) ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा ही सफलता की कुंजी है और परिश्रम से ही रोजगार के द्वार खुलते हैं।” कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक मा० निर्मल वर्मा (विधायक, बिसवाँ) ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “जीवन की सफलता शिक्षा और संघर्ष पर निर्भर करती है। जितना अधिक परिश्रम से शिक्षा ग्रहण करेंगे, सफलता उतनी ही ऊँची उड़ान भरेगी।” विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, लोक नृत्य, नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में नई ऊर्जा भर दी। इस अवसर पर कालेज के ओ.एस.डी राहुल वर्मा व चीफ प्राक्टर पुष्पेन्र्द सिहं ने क्षेत्र के विभिन्न इंटर कॉलेजों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। डॉ. सुधाकर वर्मा (संरक्षक एवं असिस्टेंट डीन, सी.डी.सी., लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ) ने छात्रों को प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएँ: विपिन कुमार वर्मा, अमीषा वर्मा, प्रिंसी वर्मा, जूली वर्मा, ज्योति शुक्ला, खुशबू रस्तोगी, संध्या वर्मा, मानस बंसल, नंदिनी मिश्रा, अभिलाष वर्मा, नौशीन फातिमा, रितिका ज्योति शुक्ला, खुशी, अंशिमा भार्गव

इन सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस समारोह में प्रबंधक राकेश वर्मा, निदेशक संतोष वर्मा, डॉ. बिंद्रा प्रसाद धुरिया, वृद्धारक नाथ मिश्र, मोहम्मद इदरीश एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस भव्य आयोजन ने युवा सशक्तिकरण एवं प्रतिभा विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। सभी अतिथियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संदीप मिश्रा सरस, जेपी सिंह, अंकित वर्मा, ओम प्रकाश, महक शुक्ला, राकेश शुक्ला, विनय दीक्षित, अश्वनी त्रिपाठी, मोहम्मद मकसूद, अर्जुन वर्मा, मोहम्मद जमील, पुनीत वर्मा , रामबाबू जगदीश वर्मा, राकेश कुमार, विपिन शुक्ल रामकिशोर यादव, अदीब त्रिपाठी, लवकुश, पुष्पेंद्र, दिवाकर वर्मा, राकेश कुमार वर्मा, सतीश चंद्र वर्मा, कमलेश भार्गव मो 0 शोयब शोभित वर्मासत्य प्रकाश, शशिकान्त गुप्ता, सुधीर, विशुनू, सुधीर, अनुज, बहोरी लाल आदि तमाम लोग मौजुद रहे।

 

रिपोर्ट: रामप्रकाश महमूदाबाद।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment