दमोह. हटा की उप स्वास्थ्य केंद्र भैंसा का हटा विधायक उमादेवी खटीक ने फीता काटकर लोकार्पण किया. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल पटेल, बहादुर पटेल, हटा बीएमओ उमाशंकर,प्रीती थाना प्रभारी गेसाबाद,भैसा सरपंच गोदाबाई अहिरवाल, नगर मंडल अध्यक्ष, हेमंत चौकारिया,सहित ग्रामीणों व क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही.
संवाददाता शिवांक तिवारी