राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म०प्र० के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के आदेशानुसार जिले में आगामी 10 से 25 फरवरी 2025 के मध्य फायलेरिया रोधी सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया।
उक्त आदेश के पालन में एसडीएम जतारा श्री शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय जतारा में फायलेरिया रोधी सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में गठित टास्क फोर्स के सदस्यों की उपस्थिति में निर्णय लिये गये, तदनुसार उक्त अभियान ब्लॉक जतारा एवं पलेरा में आयोजित किया जावेगा। उक्त अभियान के दौरान संबंधित अधिकारीगण अपने कार्यक्षेत्र में नियत कार्य के साथ उक्त अभियान की भी पर्यवेक्षण/ मॉनिटरिंग करें।
संबंधित अधिकारीगण उक्त अभियान को सफल बनाये जाने के लिए समन्वय से कार्य करें। अपने विभागीय बैठको एवं गतिविधियों के एजेण्डा में दवा सेवन अभियान को चर्चा के महत्वपूर्ण बिन्दुओ के रूप में सम्मिलित करें।
10 से 14 फरवरी 2025 के मध्य आयोजित किये जाने वाले बूथ अन्तर्गत दवा सेवन अभियान को विशेष रूप से विद्यालयों एंव छात्रावासों में स्टाफ एवं विद्यार्थियों को शतप्रतिशत दवा को सेवन करावें। आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सुपरविजन स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के प्रमुख अपने स्तर से करें।
15 से 21 फरवरी घर-घर भ्रमण के दौरान दवा का सेवन कायकर्ता / कर्मचारी अपने समक्ष ही करावे, किसी भी स्थिति में दवा का वितरण नहीं होना चाहिए। स्वयं सेवी संगठन /कार्यकर्ता उक्त अभियान को सफल बनाये जाने हेतु यथोचित सहयोग प्रदान करें। उद्घाटन कार्यक्रम में सरपंच/सचिव/रोजगार सहायक की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये।
हाई रिस्क 18 ग्राम/नगरों में दवा सेवन का लक्ष्य शतप्रतिशत प्राप्त करने के लिए समेकित प्रयास करें। कचरा संकलन के वाहनों के माध्यम से दवा सेवन से संबंधित जिंगल / माईकिंग कार्य प्रचार प्रसार व जागरूकता के लिए किया जाये। संबंधित विभाग उक्त अभियान को सफल बनाये जाने हेतु उपरोक्तानुसारकार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
संवाददाता शिवचरण घोष