टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस ने अपरह्नत को 24 घंटे के अंदर आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर आरोपियों को किया गया गिरफ़्तार।
आरोपियों द्वारा अपरह्नत को छोड़ने के बदले मांगी गई थी अपरह्नत के परिजनों से 5 लाख रूपए की फिरौती।
पुलिस अधीक्षक सहित गठित पुलिस की सात टीमों द्वारा दिन-रात कड़ी मेहनत कर घटना का किया खुलासा ।
थाना लिधोरा अंतर्गत अपहरण की घटना को दिया गया था अंजाम।
क्षेत्र कि नाकेबंदी कर सात थानो की टीमों द्वारा साइबर सेल की सहायता से लगातार की गई सर्चिंग ।
टीकमगढ़ से सौरभ चतुर्वेदी की रिपोर्ट