अजब धाम।। में जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव में बुधवार रात विन्द्रावन की प्रसिद्ध फूलों की होली उत्सव का आयोजन किया गया,संतजनों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी पर फूलों की बरसात की.वन्ही सैकड़ो श्रद्धालुओं ने फूलों की होली का उत्सव मनाया,होली के गीतों पर झूमकर एक दूसरे के साथ फूलों की होली खेली
*शिवांक तिवारी दमोह*