हटा -नगरपालिका द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यो में ठेकेदारो की लापरवाही के चलते निर्माणाधीन कार्यो में निर्माण के दौरान ही क्षतिग्रस्त हो जाना कहीं न कहीं घटिया निर्माण कार्य व गुणबत्ता की पोल खोलती नजर आ रही है।ऐसा ही निर्माण कार्य का नजारा नगरपालिका कार्यालय के पीछे गांधी बार्ड में निर्माणाधीन हो रहे पुल निर्माण कार्य में देखने को मिला जहां लोहे की सरियो से बिछाया गया जाल भरभरा कर नीचे गिर गया।देखा जाए तो नगर के विकास के लिए मुख्यमंत्री अधोसंरचना से भरपूर वजट प्राप्त तो हो रहा है लेकिन इस 89 लाख से निर्माधाधीन हो रहे पुल निर्माण कार्य में शुरूआत में ऐसे हालात बन रहे है तो आगे जाकर यह पुल बननें के उपरांत कब तक चल पाएगा यह कह पाना अभी संभव नहीं है क्योंकि उसकी नींव की हकीकत जब अभी से सामने आ रही है तो आगे कैसा निर्माण होगा असका अंदाजा लगाया जा सकता है।वहीं सेंन्टिग गिरने से जिम्मेदार ठेकेदार प्रमेन्द्र चौधरी इसमें स्वंय घायल हुए है जिन्हें नाक व सिर में चोट आनें के चलते सिविल अस्पताल में उपचार किया गया जहां से वह स्वंय ही जांच कराने दमोह उपचार के लिए पंहुचे।इस संबध में नगरपालिका उपयंत्री जाकिर रंगरेज से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि सेंन्टिग गलत लगने के कारण लोहे का जाल गिरा है जिससे दोबारा उसको खोलकर सही लगाने का कार्य कराया जाएगा।
जिला ब्यूरो दीपक गर्ग की खास रिपोर्ट