हटा – पी एम श्री नवोदय विद्यालय हटा में बाल संसद का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हटा विधायक उमादेवी खटीक और विशिष्ट अतिथि इतिहास के विभागाध्यक्ष सेवानिवृत्त डॉ सी एम शुक्ला छत्रसाल यूनिवर्सिटी छतरपुर के आथित्य में दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्राचार्य अशोक कुमार त्रिपाठी ने स्वागत उद्बोधन दिया।बाल संसद प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि बाल संसद में कक्षा सातवीं आठवीं और नौवीं के 50 छात्रों ने भाग लिया।
बहुउद्देशीय सभागार में पूरा परिसर संसद सदन की तरह बनाया गया जिसमें अध्यक्ष, महासचिव, सचिव,सत्ता पक्ष, विपक्ष, मीडिया, विदेशी मेहमानों की दीर्घा बनाई गईं ।संसद में अध्यक्ष की आगवानी की गई
सदन की कार्यवाही की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्व मनमोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद विपक्ष के द्वारा रेल हादसों,बेरोजगारी और प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़, पर्यावरण संरक्षण जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया जिसमें सत्ता पक्ष से बने मंत्रियों ने अपनी बात को बेबाकी से रखा एवं विपक्ष के पूर्व कार्यकाल को याद दिला। पूरी कार्यवाही देख लोगों ने तालियां से बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
बाल संसद आयोजन के विषय मे स्कूल प्राचार्य श्री त्रिपाठी ने कहा कि देश के संवैधानिक मूल्यों,कानूनों,संवाद ओर मुद्दों से छात्र रूबरू होकर संसद की कार्यवाही से अवगत हो इसके लिए यह बाल संसद का आयोजन किया गया है, क्योंकि कल यही छात्र देश का भविष्य संवारेंगे और देश की दशा दिशा तय करेंगे।इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ नेमा के अलावा स्कूल स्टाप छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
जिला ब्यूरो दीपक गर्ग की खास रिपोर्ट