15 वर्षीय नाबालिक युवक गिरा कुएं में,बड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने शव बरामद किया

हटा/पुलिस लाइन निवासी और मडियादो थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तुलसीराम पटेल का पुत्र 15 वर्षीय रूपेश कुएं में गिर जाने से कुएं के अंदर करीब 18 फीट नीचे से शव को बड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है.पोस्टमार्टम कार्यवाही सिटी कोतवाली टीआई की मौजूदगी में की जा रही है.बता दे की जैसे ही बच्चा कुएं में गिरा था, तत्काल आनन-ऑफान में एसडीईआरएफ/होमगार्ड की टीम पहुंच गई थी और पुलिस अधिकारी, कर्मी भी पहुंच गए थे. जिन्होंने मौजूद होकर काफी मशक्कत कर शाम करीब 5 बजे बच्चे का शव एसडीआरएफ टीम का सदस्य राहुल व पुष्पेन्द्र ने कुएं में छलांग लगाकर बरामद किया है.बता दें कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पंप मोटर नगर पालिका सीएमओ प्रदीप शर्मा के द्वारा भेजी गई थी, जहां नगर पालिका के इंजीनियर जितेंद्र पटेल के अलावा और भी टीम ने मोटर चालू की, इसके पहले ही एसडीआरएफ/होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट हर्ष कुमार जैन के नेतृत्व में प्लाटून कमांडर प्राची दुबे और जोगेश विश्वकर्मा, शैलेंद्र रजक के साथ एसडीआरएफ टीम के सदस्य राहुल शर्मा, पुष्पेन्द्र, सहदेव,सौरभ सोलंकी, धर्मेंद्र, परसोत्तम, लखन, महेंद्र तिवारी, चैन सिंह और राजेंद्र शुक्ला सहित और जवानों का विशेष योगदान रहा.इस दौरान आरआई हेमंत बरहैया, टीआई कोतवाली आनंद राज और भी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

संवाददाता सुरेन्द्र विश्वकर्मा

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment