आज ग्राम बाजना में वन विभाग अधिकारियों द्वारा वन परिक्षेत्र में आग ना लगाने की दी समझाइश

आज ग्राम बाजना वन परिक्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम बाजना के क्षेत्रो में जाकर लोगों को समझाइश दी गई की वनों में आग ना लगाएं आग लगने से वन्य प्राणियों का नुकसान होता है एवं अगर पेड़ पौधों में आग लगती है तो कई प्रकार के नुकसान होते हैं जैसे की अभी महुआ आने वाले हैं एवं तेंदू पत्ता भी आने वाले हैं इसलिए आग ना लगाएं। यह जागरूकता अभियान वन परीक्षित अधिकारी रजत तोमर के नेतृत्व में किया गया शामिल वन स्टॉप रामेश्वर मिश्रा डिप्टी बृजेश बिलथृरे जयप्रकाश शर्मा, हरि सिंह आदि मौजूद रहे ।

बाजना से सत्यम खरे की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment