पुलिस लाइन परिसर में आज पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की सलामी हुई प्लाटून वार निरीक्षण किया गया परेड मार्च हुआ निरीक्षण में आर्म्स, बलवा सामग्री व वाहन इत्यादि चेक किए गए। पुलिस परेड ग्राउंड में आगामी पर्वों में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की सुनिश्चितता एवं आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने, दंगा और बलवा पर नियंत्रण हेतु बलवा ड्रिल का अभ्यास हुआ पुलिस की 5 पार्टियां -अश्रु गैस पार्टी, केन पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी, रिजर्व पार्टी थी। बलवाइयों से निपटने एवं स्थिति नियंत्रण करने हेतु आवश्यक बल प्रयोग किया गया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों के सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें संवाद के दौरान पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना गया और उनके निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात वार्षिक अपराधों की समीक्षा की गई वार्षिक निरीक्षण में एसपी अगम जैन एडिशनल एसपी विदिता डागर रक्षित निरीक्षक अनुविभागीय अधिकारी सहित चौकी एवं थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
संवाददाता नीरज चौबे