एसडीओ की मिलीभगत से सरपंच सचिव द्वारा किया जा रहा जमकर भ्रष्टाचार, फर्जी फोटो बिल से राशि निकाली मौका स्थल पर नहीं दिखा कोई भी कार्य

कहीं धुंधले बिल तो कहीं मोबाइल से खींच कर डाली फोटो

दमोह जिले के जनपद पंचायत पटेरा ग्राम पंचायत राजाबंदी ग्राम पिपरिया में एसडीओ आयुषी नामदेव के संरक्षण में सरपंच सचिव द्वारा जमकर भ्रष्टचार किया जा रहा है, साहनी कार्य चबूतरा निर्माण कार्य सार्वजनिक चबूतरा निर्माण योजना की लगभग 95 हजार रुपए की राशि निकाली गई है, मैडम आयुषी नामदेव का सरपंच सचिव को खुला संरक्षण मिल रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने पंचायत दर्पण एप बनाया था कि आम जनता को सूचना का अधिकार मिल सके पर सरपंच सचिव द्वारा धुंधले बिल डाले जा रहे हैं जो पारदर्शिता को कर रहें हैं तार तार।

इन ग्रामीणों ने दी जानकारी

एसडीओ मैडम जांच के नाम पर लीपापोती करती हैं ग्रामीणों ने बताया आज दिनांक तक कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ ना ही जनपद पंचायत पटेरा के जिम्मेदार अधिकारी मौका स्थल पर आते हैं, जिससे हम लोगों का विकास रुका हुआ है। ग्रामीणों का नाम सोनू आदिवासी, मोती आदिवासी, अर्जुन लाल आठ्या है जिन्होंने मामले की जानकारी दी।

इसी प्रकार एक और मामला

इसी प्रकार एक और मामला ग्राम पंचायत कुडई मनरेगा योजना का है जहां जमकर भ्रष्टचार किया गया, एसडीओ आयुषी नामदेव के संरक्षण में फर्जी मस्टर रोल जारी किए गए पर मौका स्थल पर कोई मजदूर नहीं दिखा। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर एक भी मजदूर नहीं लगे, बाकेना नाला पर निर्माण कार्य होना था पर मौका स्थल पर कोई निर्माण नहीं है ना ही मजदूर दिखे, सहायक उप यंत्री आयुषी नामदेव की मिलीभगत से MNNS app पर फर्जी मजदूरों की फोटो डाली जा रही हैं तो वहीं मोबाइल की फोटो लेकर डाल दी जाती हैं पर जनपद पंचायत पटेरा के सहायक यंत्री मौका स्थल का निरक्षण नहीं करती। मध्य प्रदेश सरकार और भारत सरकार विकसित मध्य प्रदेश और विकसित भारत की ओर अग्रसर है जिसकी चर्चा बजट शास्त्र में भी की गई है की हमारा देश 2047 तक विकसित भारत की श्रेणी में आएगा पर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की कार्यशैली से गरीब जनता का विकास रुका हुआ है तो ऐसे में कैसे विकसित भारत बनने की उम्मीद जताई जा सकती है।

इनका कहना है

जब इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट एवं दमोह कलेक्टर से बात की तो उनका कहना है कि आप सबूत के साथ शिकायत करे में जांच कर करवाई करवाता हूं । जिला पंचायत सीईओ दमोह का कहना है कि आप जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से भेजो में जांच करवाता हूं। जनपद पंचायत पटेरा सीईओ अनुग्रह सिंह का कहना है कि में पोर्टल से देख कर बताता हूं अब देखना होगा जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर भ्रष्ट कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करते हैं।

 जिला दमोह से संवाददाता भारती अहिरवार

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment